आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल। जौनपुर।खुटहन, जौनपुर। ख्वाजापुर गांव के तालाब में सोमवार को 16 दिनों पूर्व अपहृत बालक का क्षत-बिक्षत सिरकटी लाश मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गई। शव से उठ रही दुर्गंध से अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या दो दिनों पूर्व की गई होगी। उसकी पहचान भी स्पष्ट नहीं हो पा रही थी। घटनास्थल पर पहुंची मां ने बेटे के कपड़ों से उसे पहचानते ही फफक कर रो पड़ी। वहीं तालाब के किनारे स्थित एक निजी स्कूल की दीवार पर टाइप किया हुआ दो पन्ने का धमकी भरा पत्र चस्पा किया मिला जिसमें पैसों के लेन देन का जिक्र किया गया है। घटनास्थल पर एसपी सिटी अरविंद वर्मा, एसडीएम शाहगंज राजेश चौरसिया, सीओ अजीत सिंह, सरपतहां व खेतासराय थाने के प्रभारी निरीक्षक के अलावा फारेंसिक टीम पहुंच कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। मृत बालक की मां ने अपने जेठ और उनके 3 पुत्रों के खिलाफ पुरानी रंजिश में हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दिया है। सूचना मिलने पर अधिकारियों के साथ एसपी जौनपुर डॉ. अजय पाल शर्मा ने भी मौका मुआयना किया।
गांव निवासी आसमां बानो पत्नी शारुल्ला का 6 वर्षीय पुत्र अरबाज गत 4 अक्टूबर को गांव के राम जानकी मंदिर पर खेलते समय रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। मां ने घटना की तहरीर थाने पर देकर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था। सोमवार की सुबह कुछ ग्रामीण तालाब की तरफ शौच को गये थे जहां उठ रही दुर्गंध से वे तालाब की तरफ ध्यान से देखने लगे। पानी में एक बालक का धड़ औंधे मुंह पड़ा था। सिर गायब था जिसे देख वे सन्न रह गए। शोर मचाने पर तमाम ग्रामीण मौके पर जुट गए। गांव से पखवाड़ा पूर्व गायब हुए बालक का शव होने की आशंका में उसकी मां को भी बुलाया गया। सिरविहीन शव पानी से बाहर निकाला गया। पानी में तलाश के बाद उसका सिर भी मिल गया। मां अपने बेटे के कपड़ों से उसकी पहचान कर फफक कर रो पड़ी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे पीएम के लिए भेज दिया गया। घटनास्थल के पास से टाइप किया हुआ दो पन्ने का धमकी भरा पत्र भी बरामद हुआ जिसमें बालक का अपहरण कर उसकी मां आसमां बानो को अपने पास बुलाने के दबाव के साथ साथ पैसों के लेन-देन के चलते हत्या का जिक्र किया गया है। फिलहाल पुलिस इसे बहुत पुख्ता मानकर नहीं चल रही है। मृतक की मां आसमां बानो ने अपने जेठ नुरुल्लाह तथा उनके पुत्र अकबर, हैदर उर्फ मजनू और असगर के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दिया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है। आरोप है कि पुलिस ने अपहरण का केस तो पखवाड़ा पूर्व ही दर्ज कर लिया था लेकिन उसकी तलाश के लिए कोई प्रयास नहीं किया।
गांव निवासी आसमां बानो पत्नी शारुल्ला का 6 वर्षीय पुत्र अरबाज गत 4 अक्टूबर को गांव के राम जानकी मंदिर पर खेलते समय रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। मां ने घटना की तहरीर थाने पर देकर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था। सोमवार की सुबह कुछ ग्रामीण तालाब की तरफ शौच को गये थे जहां उठ रही दुर्गंध से वे तालाब की तरफ ध्यान से देखने लगे। पानी में एक बालक का धड़ औंधे मुंह पड़ा था। सिर गायब था जिसे देख वे सन्न रह गए। शोर मचाने पर तमाम ग्रामीण मौके पर जुट गए। गांव से पखवाड़ा पूर्व गायब हुए बालक का शव होने की आशंका में उसकी मां को भी बुलाया गया। सिरविहीन शव पानी से बाहर निकाला गया। पानी में तलाश के बाद उसका सिर भी मिल गया। मां अपने बेटे के कपड़ों से उसकी पहचान कर फफक कर रो पड़ी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे पीएम के लिए भेज दिया गया। घटनास्थल के पास से टाइप किया हुआ दो पन्ने का धमकी भरा पत्र भी बरामद हुआ जिसमें बालक का अपहरण कर उसकी मां आसमां बानो को अपने पास बुलाने के दबाव के साथ साथ पैसों के लेन-देन के चलते हत्या का जिक्र किया गया है। फिलहाल पुलिस इसे बहुत पुख्ता मानकर नहीं चल रही है। मृतक की मां आसमां बानो ने अपने जेठ नुरुल्लाह तथा उनके पुत्र अकबर, हैदर उर्फ मजनू और असगर के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दिया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है। आरोप है कि पुलिस ने अपहरण का केस तो पखवाड़ा पूर्व ही दर्ज कर लिया था लेकिन उसकी तलाश के लिए कोई प्रयास नहीं किया।