आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल। जौनपुर।खुटहन, जौनपुर। मेढ़ा गांव में रविवार को आयोजित दो दिवसीय अन्तर जनपदीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। सबसे रोचक मुकाबला धर्मापुर के राजबहादुर और गोरखपुर के पहलवान अरविंद के बीच रहा जिसमें राजबहादुर ने अरविंद को पटखनी देकर चित कर दिया। ग्राम प्रधान भगवान प्रसाद यादव सभी विजेताओं व उप विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया।
प्रतियोगिता में जौनपुर के रामसमुझ ने पिलकिछा के गोविंद निषाद को, धीरज जौनपुर ने कन्हैया लाल जमैथा को, हर्षित तिवारी ने मनोज वाराणसी को, सचिन खोभरिया ने पिंटू बघाड़ी कलां को, पिन्टू खोभरिया ने बल्ला रामपुर नद्दी को, अमर देव रामपुर नद्दी ने आशीष गोरखपुर को, सचिन पिलकिछा ने आशीष दाउदपुर प्रतापगढ़ को, छोटू खोभरिया ने रंजीत कटघर को, शिवम बघाड़ी ने विशाल कपसिया को, बिपुल यादव खोभरिया ने अमन यादव राऊतपुर को दिन में तारे दिखाया। विजयी पहलवानों को दर्शकों ने नकद इनाम देकर उन्हें उत्साहित किया। प्रतियोगिता के निर्णायक रमेश उर्फ झिनकू सिंह पहलवान रहे। कमेंट्री रामजी पाठक ने किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान राकेश तिवारी, समाजसेवी अरुण कुमार जायसवाल, प्रधानाध्यापक समरजीत तिवारी, प्रधानाचार्य शिव प्रकाश तिवारी, राधे सिंह, दिब्य प्रकाश सिंह, सत्यदेव सिंह, अखिलेश चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे।