देवल संवाददाता, गोरखपुर।दिग्विजयनगर में 24 दिसंबर 2022 को पार्षद ऋषि मोहन वर्मा ने विनोद शाह के मकान से बलवंत के मकान तक सीसी सड़क बनाने का प्रस्ताव दिया था। तब यह वार्ड संख्या 12 हुमांयूपुर था। फरवरी 2024 में 13 लाख रुपये से 120 मीटर लंबी सीसी सड़क बनाई गई। मंगलवार देर रात जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्राॅली लगा कर सड़क तोड़ी जाने लगी।
शहर के वार्ड नंबर 16 दिग्विजयनगर में इसी साल फरवरी में बनी सड़क को मंगलवार की रात ठेकेदार ने जेसीबी लगाकर उखाड़ दी। रातों-रात उसका मलबा भी हटवा दिया। लोगों ने सुबह सड़क देखकर पार्षद ऋषि मोहन वर्मा को सूचित किया। पार्षद ने निरीक्षण कर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल को इससे अवगत कराया।
दिग्विजयनगर में 24 दिसंबर 2022 को पार्षद ऋषि मोहन वर्मा ने विनोद शाह के मकान से बलवंत के मकान तक सीसी सड़क बनाने का प्रस्ताव दिया था। तब यह वार्ड संख्या 12 हुमांयूपुर था। फरवरी 2024 में 13 लाख रुपये से 120 मीटर लंबी सीसी सड़क बनाई गई। मंगलवार देर रात जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्राॅली लगा कर सड़क तोड़ी जाने लगी।
सुबह स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर पार्षद ऋषि मोहन वर्मा पहुंचे तो जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्राॅली वाले आधा मलबा मौके पर छोड़ गाड़ी लेकर फरार हो गए। सड़क टूटने से लोगों में काफी नाराजगी है।
बुधवार को जांच के लिए अधिशासी अभियंता अमरनाथ, सहायक अभियंता शैलेष कुमार, अवर अभियंता विवेकानंद एवं अवनीश भारती मौके पर पहुंचे।
स्थानीय लोगों से बातचीत के बाद मुख्य अभियंता को अपनी रिपोर्ट सौंपने की बात कही।बुधवार को उन्होंने जांच की तो पता चला कि तोड़ी गई सड़क का वार्ड नंबर 74 संत झूलेलाल नगर के ट्रासंफाॅर्मर से कुंज बिहारी (245 मीटर) के आवास तक त्वरित आर्थिक विकास योजना अंतर्गत सीसी सड़क एवं नाला का प्रस्ताव स्वीकृत करा निविदा करा दी गई थी।
निविदा हासिल करने वाले ठेकेदार ने बिना अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता के संज्ञान में लाए मंगलवार रात सड़क उखाड़ दी।
स्थानीय लोगों से बातचीत के बाद मुख्य अभियंता को अपनी रिपोर्ट सौंपने की बात कही।बुधवार को उन्होंने जांच की तो पता चला कि तोड़ी गई सड़क का वार्ड नंबर 74 संत झूलेलाल नगर के ट्रासंफाॅर्मर से कुंज बिहारी (245 मीटर) के आवास तक त्वरित आर्थिक विकास योजना अंतर्गत सीसी सड़क एवं नाला का प्रस्ताव स्वीकृत करा निविदा करा दी गई थी।
निविदा हासिल करने वाले ठेकेदार ने बिना अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता के संज्ञान में लाए मंगलवार रात सड़क उखाड़ दी।