देवल संवाददाता। लालगंज आजमगढ़ शारदीय पूर्णिमा पर लगने वाले दो दिवसीय ऐतिहासिक मेले के विसर्जन के लिए नगर मे सायं पांच बजे देर रात्रि एक बजे तक लगभग दो दर्जन बज रहे डीजे की धमक से बुजुर्ग , हार्ट व बीपी के मरीज रहे परेशान । नगर पंचायत में शारदीय पूर्णिमा पर लगने वाले मेला की व्यवस्था के लिए प्रशासन द्वारा एक सप्ताह पूर्व पीस कमेटी की बैठक की गई थी जिसमें सभी समितियां को चार साउंड धीमी गति से बजाने का निर्देश दिया था। समिति के सदस्यों ने प्रशासन की बात को न मानते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज को बुलाकर लालगंज मे बैठक कर छः साउण्ड बजाने की सहमति पुलिस प्रशासन से लेकर दो दिवसीय मां दुर्गा पूजा व मेला का आयोजन किया गया। तीसरे दिन विसर्जन के समय सभी समितियो के द्वारा मूर्ति विसर्जन की गाडी के पिछे डीजे की एक - एक गाडी लगा कर विसर्जन के लिए निकले । जिसमे डी जे की सभी गाडियो पर पचास , साठ सत्तर ,अस्सी- नब्बे से लेकर सौ स्पीकर बाधकर सात से आठ घण्टे तक लालगंज बाजार मे भ्रमण करते रहे । बीच- बीच मे डीजे की आने जाने वाली गाडियो के बीच कम्पटीशन भी कराया जा रहा था । यह कार्य पुलिस चौकी गेट , तहसील के मुख्य गेट , चौक , खरखस्सी बाबा मन्दिर के समीप होता रहा । पुलिस मूक दर्शक बन कर देखती रही। डीजे संचालको के सामने पुलिस नतमस्तक रही । नगरवासियो का कहना है कि खाने - पीने के साथ - साथ विसर्जन मे फिल्मी गाने न बजते , केवल भक्ति गाने बजते तो समितियो के सदस्य बहुत समय तक डान्स व डीजे डान्स कम्पटीशन न होते ।
मूर्ति विसर्जन के समय तेज बज रहे डीजे की वजह से हार्ट और बीपी के मरीज रहे परेशान
अक्टूबर 20, 2024
0
Tags