देवल संवाददाता। लालगंज ( आजमगढ़ ) विकास खंड लालगंज के मसीरपुर गांव स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में गरीब छात्र छात्राओ के लिए चल रहे निःशुल्क कोचिंग सेंटर । जिसका संचालन राजपूत काशी विश्वनाथ सेवा सस्थान की अध्यक्षा प्रतिमा सिंह के द्वारा किया जाता है। जिसमे कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक के लगभग एक सौ पचास छात्र- छात्राओ को निःशुल्क कोचिंग पढ़ने की व्यवस्था की गयी है। नये सत्र से निःशुल्क कोचिंग सेन्टर की जिम्मेदारी जी विशेश्वर राव , अनूप के एस , विक्रान्त कुमार , बीके साहनी , एसके राय , पृथ्वीराज सिंह , सत्येन्द्र यादव , नोखे लाल , तपन कुमार दास , रहमतुल्लाह सहित अन्य पूर्व भारतीय नौसेना के कुछ जवानो ने ली है। जो देश की सेवा करने के बाद सरकारी नौकरियां करते हुए समाज की सेवा के लिए तैयार है। यह जानकारी पृथ्वीराज सिंह पूर्व नौसेना के जवान ने दी ।