कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
अंबेडकर नगर टांडा रोड डीएम हाउस के पास स्थित वृद्धाश्रम में वेलस्पन फाउंडेशन द्वारा दान उत्सव का आयोजन किया गया, वेलस्पन टीम की तरफ से प्लानिंग मैनेजर श्री सौरभ जी, शियामल मैथि HR, ललित कुमार, दुखीसियम जय सिंह अतुल तिवारी विजय शंकर परवीन मौजूद रहे, प्रोग्राम की शुरुआत वृद्धाश्रम की महिलाओ द्वार स्वागत गीत गा कर किया गया, इसके पश्चात अन्य लोग द्वार भी गीत गायन किया गया, श्री सौरभ जी ने ऐसे आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। वृद्धाश्रम प्रबंधक सत्यप्रकाश कुमार जी ने वेलस्पन के कार्यक्रम की सराहना की और ऐसे कार्यक्रम के लिए निरंतर प्रयास करते रहने की गुजारिश भी की|वेलस्पन संस्था की तरफ से वृद्धाश्रम के लिए राशन की समग्री तथा दैनिक जीवन के लिए जरूरी वास्तुएं दान दी गई, वेलस्पन प्लानिंग मैनेजर श्री सौरभ जी ने ऐसी योजना को करने में खुशी जाहिर की और आगे भी वृद्धाश्रम से जुड़ने की बात कही| ह्यूमना एनजीओ से शहाबुद्दीन जी प्रोग्राम में भागीदारी दी