कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
जनपद के विभिन्न विसर्जन स्थलों पर सकुशल संपन्न हुआ मूर्ति विसर्जन का कार्य। इस दौरान जिलाधिकारी अविनाश सिंह तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ सहित अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरंतर भ्रमणशील रहकर विभिन्न विसर्जन स्थलों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिला प्रशासन द्वारा विसर्जन के दौरान समस्त विसर्जन स्थलों पर चाक चौबंद व्यवस्थाऐं की गई थी। साथ ही विसर्जन के दौरान सुरक्षा बलों ने नियमित सक्रियता बनाए रखी। रविवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विसर्जन स्थल राजघाट, छज्जापुर, टांडा पहुंचकर वहां विसर्जन कार्य का जायजा लिया इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा वहां पर स्थानीय गोताखोरों यथा अभय माझी, सुरेंद्र माझी व रूपेश माझी को सम्मानित एवम् पुरस्कृत कर प्रेरित भी किया गया। इसके उपरांत भी जिलाधिकारी ने देर रात्रि तक विभिन्न दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थलों/घाटों पर पहुंचकर जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते रहे। इस दौरान जिलाधिकारी ने यहां पर तैनात उपजिलाधिकारी टांडा सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि शान्तिपूर्ण ढंग से प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जाए। वहीं एसपी ने सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को सक्रिय रहकर विसर्जन सम्पन्न कराने का निर्देश दिए जाते रहे।