देवल संवाददाता,इन्दारा। कोपागंज विकास खंड के ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य की बेहतर सेवा की आवश्यकता है,यदि इस क्षेत्र में निजी क्षेत्र के चिकित्सक सेवा देने आ रहे हैं तो यह गौरव का विषय है। उक्त बातें डीएमएस4 संगठन के संचालक एस के वर्मा ने मंगलवार को बाबा गोरखनाथ गोल्डेन मुहम्मद अली इंटर कॉलेज इंदारा में अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कहा। डॉ.बी.एम,डॉ.एस.के वर्मा,डॉ.आर.बी आदि की उपस्थिति में अस्पताल का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया।श्रीवर्मा ने कहा कि इस क्षेत्र में अस्पताल खुलने से लोग यहां के गरीब लोगों को बेहतर सेवा दें। मरीजों के इलाज के लिए इधर उधर भटकने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इस अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ व फिजिशियन की भी व्यवस्था की गई है। यदि यहां के लोगों को कम खर्च पर बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा आप जैसे चिकित्सक देंगे तो निश्चित रूप से यह अस्पताल इस इलाके के लिए मील का पत्थर साबित होगा। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अच्छे चिकित्सकों का नियमित सेवा लोगों को दिया जाएगा। मौके पर डॉ.बी.एम,डॉ.एस के वर्मा,डॉ.आर बी,डॉ.बी.एम,डॉ.आर के दुबे,डॉ.आर.बी सिंह,डॉ.पुष्कर पाठक,डॉ.एल.डी यादव आदि उपस्थित थे।