देवल संवाददाता,इन्दारा। कोपागंज थाना के अलीनगर मझवारा शहीद मार्ग स्थित बाबूपुर गांव के पास तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार देने से बाइक सवार सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा ग्रामीणों ने आनन फानन में निजी वाहन से जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते मे ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डीएम के कार्यालय पर होमगार्ड तैनात था।कोपागंज थाना के इंदारा गांव (पश्चिमी पट्टी) निवासी राजेश शर्मा पुत्र स्वर्गीय गुलाब शर्मा उम्र 43 वर्ष सोमवार की देर शाम आठ बजे बाइक से इंदारा बाजार से सब्जी लेकर अपने घर जा रहा था। वह जैसे ही कोपागंज थाना के बाबुपुर गांव के पास पहुंचा था कि मझवारा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दिया। बाइक सवार राजेश शर्मा उर्फ पप्पू सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा। टक्कर मारने के बाद चालक स्कार्पियो लेकर मौके से फरार हो गया। ग्रामवासियों ने सड़क पर तड़प रहे राजेश शर्मा उर्फ पप्पू को प्राईवेट वाहन से जिला अस्पताल भेजवाया।जहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक होमगार्ड की नौकरी करता था। मृतक की पत्नी पूनम का रोते-रोते बुरा हाल है। मृतक की चार बेटी है। घर में वही एक कमाऊ था।