आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल। जौनपुर।केराकत, जौनपुर। इंडियन फेयर फाइस शॉप डीलर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी के नेतृत्व में मंगलवार को क्षेत्र के कोटेदार लाभांश व मानदेय बढ़ाने को लेकर सिंहौली चौराहे के समीप स्थित विपणन केंद्र से पैदल मार्च कर उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंच मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती को सौंप अपनी मांग को उठाई। पैदल मार्च के दौरान कोटेदार अपने हाथों में 'हमारी मांग पूरी करो, कोटेदार एकता जिंदाबाद' लिखा स्लोगन की तख्तियों को लहराते दिखाई दिए। मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कोटेदार शासन के मंशानुसार राशन वितरण करते है। कोटेदार अपने व अपने परिवार के जीवन की परवाह न करते हुए सरकार के दिशा निर्देश में ई-पास मशीन से ईमानदारी के साथ राशन वितरण कर रहे है। जिसकी सराहना पूरे भारत में करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को भारत सरकार ने प्रशस्ति पत्र भी दिया। परंतु उत्तर प्रदेश के कोटेदारों को लाभांश प्रति कुंतल 90 रुपया मिलता है जबकि अन्य प्रदेशों के कोटेदारों को दोगुना मानदेय मिलता है। इसलिए अन्य प्रदेशों की भांति उत्तर प्रदेश में भी लाभांश व मानदेय को बढ़ाया जाय।ताकि कोटेदारों का भरण पोषण सुचारू रूप से हो सके। अन्यथा की स्थिति में 4 दिसंबर को समस्त राशन विक्रेता जवाहर भवन लखनऊ का घेराव करेंगे और खाद्य आयुक्त महोदय को ज्ञापन भी देने का कार्य करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।