देवल संवाददाता,मऊ। जनपद के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक एवं छात्रों की उपस्थिति नियमित बढ़ाने,शिक्षा की गुणवत्ता स्तर में सुधार लाने,मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने सहित अन्य बिंदुओं को लेकर जिलाधिकारी स्वयं लगातार परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं तथा आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश भी दे रहे हैं। इसके अलावा जिलाधिकारी के निर्देश पर निर्धारित निरीक्षण कार्यों के अलावा भी जनपद,तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी नियमित रूप से परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने शिक्षा क्षेत्र मोहम्मदाबाद गोहना स्थित प्राथमिक विद्यालय चालीसवां का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सारे अध्यापक एवं शिक्षामित्र उपस्थित पाए गए। इस दौरान जिलाधिकारी में समस्त कक्षाओं में बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता की जांच की तथा विद्यालय परिसर के आसपास एवं रसोई घर में विशेष साफ सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों को शिक्षणेत्तर गतिविधियों में भी प्रतिभाग कराए जाने को कहा जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके।बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु उन्होंने शिक्षकों से अभिभावकों से नियमित संपर्क करने तथा बच्चों की विद्यालय ना आने के कारणों का पता लगाकर उसे दूर करने हेतु आवश्यक प्रयास करने को कहा जिससे नामांकन के सापेक्ष शत प्रतिशत उपस्थित विद्यालयों में हो सके। उन्होंने आगामी नवंबर माह में एनएटी परीक्षा के दृष्टिगत बच्चों को निपुण बनाने हेतु विशेष प्रयास करने को कहा जिससे बच्चों के शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार हो सके।