कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर, दैनिक देवल | उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मिशन शक्ति योजना के व्यापक प्रसार की दृष्टि से महिलाओं और बालिकाओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए के कंपोजिट यूपीएस बसखारी की कक्षा 8 की छात्रा संजना ने आज खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बसखारी में बैठकर सुनवाई की। विदित हो कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। कस्तूरबा बालिका विद्यालयों और परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बालिकाओं को अपनी सुरक्षा करने के लिए जूडो कराटे के प्रशिक्षण के साथ ही वैधानिक जानकारी दी जा रही है। इस समय नवरात्र में सभी नारी शक्ति की प्रतीक मां दुर्गा जी के नव रूपों की आराधना में लीन हैं। खंड शिक्षा अधिकारी, बसखारी कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि सरकार और विभाग की योजना को साकार रूप देने के लिए आज संजना ने प्रधानाध्यापक दिनेश नारायण सिंह से बात कर डीबीटी से जुड़ी उनकी समस्याओं को सुना और निस्तारण हेतु उच्चाधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया। कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों से उनके पटल संबंधी जानकारी ली। एमडीएम, मिशन प्रेरणा, निपुण लक्ष्य आदि से संबंधित जानकारी लेते हुए समय से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। प्रधानाध्यापक फूलचंद्र, कार्मिक अरुण कुमार, प्रदीप, अनिल कुमार, आनन्द ओझा , सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे। छात्रा संजना ने कहा कि आज के इस अनुभव से मुझे बहुत अच्छा लगा और मैं अपने सहपाठियों के साथ ही पड़ोसी महिलाओं को भी जागरूक करूंगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी, बसखारी कृष्ण कुमार सिंह ने सभी सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।
मिशन शक्ति योजना के तहत एक दिन के लिए बनी कक्षा 8 की छात्रा संजना खंड शिक्षा अधिकारी
अक्टूबर 10, 2024
0
Tags