आमिर, देवल ब्यूरो, जौनपुर। चंदवक में सराफा व्यवसायी पर हुआ था हमला
चंदवक, जौनपुर। बजरंगनगर-कोइलारी मार्ग पर अइलिया गांव के पास बुधवार शाम चकरा गांव निवासी युवा सराफा व्यवसायी विक्रांत सेठ पर हुए जानलेवा हमले की गुत्थी सुलझाने के करीब पुलिस पहुंच गई है। व्यवसायी के मोबाइल से मिले कॉल डिटेल व चैट से पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस व्यवसायी के व्यवसाय से जुड़ी गतिविधियों, उनके लोगों से संबंधों व मिलने जुलने वालों लोगों को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस बड़े भाई आशीष सेठ की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दो तीन दिन के अंदर घटना का पर्दाफाश करने का दावा किया है।
गौरतलब हो कि चकरा गांव निवासी युवा सराफा व्यवसायी 26 वर्षीय विक्रांत सेठ उर्फ भोलू जिनकी कोइलारी बाजार में सराफा की दुकान है। बुधवार शाम 6 बजे दुकान से घर कार से आते समय कार में ही सवार अज्ञात बदमाश अइलिया गांव के पास गोली मारकर फरार हो गया था। गोली उसके बायीं आंख के पास से खोपड़ी में जा घुसीं। इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस व्यवसायी के बड़े भाई आशीष की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस कॉल डिटेल व अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ा रही है। पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है। पुलिस ने दो तीन दिन के अंदर घटना का पर्दाफाश करने का दावा किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि सराफा व्यवसायी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में काल डिटेल व अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ रही है। पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है। दो तीन दिन के अंदर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।