बिलरियागंज, आजमगढ़ । दिनांक 17.10.2024 को समय करीब 22.50 बजे कार्यालय में बैठकर आरक्षी दीपक कुशवाहा पुत्र सुबाष कुशवाहा निवासी पैकौली थाना सुरौली जनपद देवरिया वर्तमान समय मे का0मु0 पद पर थाना बिलरियागंज आजमगढ़ कार्य सरकार कर रहे थे कि करीब 07 से 08 महिलाये व 05 से 06 पुरुष अचानक थाना कार्यालय मे घूस आये कहने लगे कि पुलिस क्यो बार बार हमारे घर पर जाती है तथा शोर गुल करने लगे व पुलिस को गाली गुप्ता बकने लगे मैने समझाते हुए पूछा कि क्या बात है इस पर उग्र होकर मेज पर रखे सरकारी रजिस्टर फाड़ने लगे व फेंक दिये मेरे द्वारा उनको ऐसे करने से मना करते हुए बाहर जाने के लिए कहा गया तो उन लोगो द्वारा मारपीट की गयी, कार्यलेख पर मौजूद मुन्शी राहुल सिंह व थाना परिसर से उ0नि0 मनीष कुमार विश्वकर्मा,हे0का0 भीम चौधरी,पीआरडी मुर्तुजा व मुन्शी रवि सिंह,मुन्शी सोनू कुमार,का0 आशीष कुमार बचाने दौडे तो इन पर भी ईट पत्थर से हमला किये जिससे हे0का0 भीम चौधरी व पीआरडी मुर्तुजा को भी चोट लगी थी । का0मु0 दीपक कुशवाहा के प्रार्थना पत्र पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 370/24 धारा 191(2)/190/241/109/115(2)/121(1)/132/352/351(2) बीएनएस बनाम 1.शालू राजभर पुत्री अज्ञात 2. किनकी उर्फ नीलू पत्नी हरिश्चन्द राजभर 3.अमित राजभर पुत्र हरिश्चन्द 4.प्रदीप 5.संदीप पुत्रगण रमेश राजभर निवासीगण भटौली थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ व रिश्तेदार 6. विशाल राजभर पुत्र धर्मेन्द्र राजभर 7. गोविन्द राजभर पुत्र खेदन राजभर 8. दिनेश राजभर पुत्र मुन्नर राजभर 9. कुछ और व्यक्ति अज्ञात नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया था । जिसमे नामित अभियुक्तगण 1. विशाल राजभर पुत्र धर्मेन्द्र राजभर सा0 सुन्दर सराय बल्लो थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 2. गोविन्द कुमार राजभर पुत्र खेदन राजभर सा0 सुन्दर सराय बल्लो थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 3. दिनेश राजभर पुत्र मुन्नर राजभर सा0 बिलरियागंज देहात थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ को आज दिनांक 18.10.2024 को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 18.10.2024 को उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद थाना बिलरियागंज मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1. विशाल राजभर पुत्र धर्मेन्द्र राजभर सा0 सुन्दर सराय बल्लो थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 2. गोविन्द कुमार राजभर पुत्र खेदन राजभर सा0 सुन्दर सराय बल्लो थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 3. दिनेश राजभर पुत्र मुन्नर राजभर सा0 बिलरियागंज देहात थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ को मधनापार मोड़ के पासा से समय करीब 11.30 बजे हिरासत पुलिस लिया गया ।