देवल संवाददाता, लालगंज, आजमगढ़। लालगंज सर्राफा मण्डल द्वारा गंगा कटरा मे शनिवार को गणेश चतुर्थी के दिन पूजन अर्चन कर श्रीगणेश भगवान की प्रतिमा की पांच दिन के स्थापना की गयी । स्थापना के दिन पांडाल मे सुबह व सायं अनवरत आरती का कार्यक्रम विद्वान ब्रहमण याज्ञवल दीक्षित उर्फ मंटू बाबा ने मंत्रोच्चारण के द्वारा कराया जा रहा था । गणपति उत्सव लालगंज नगर में लगभग 15 वर्षों से लगातार चल रहा है । बुधवार को सायं गणपति बप्पा का विसर्जन डीजे की धुन पर नगरवासियो ने जयकारा के साथ किया । इस अवसर पर दीनदयाल बरनवाल , अजय अरविंद , बापू साहब प्रसाद , सतीश , शिवराज , कृपाशंकर सेठ , प्रिंस , अरुण सन्तोष गुप्ता , दीपक मोदनवाल साहित अन्य नगरवासी व सर्राफा व्यवसायी उपस्थित रहे ।