धीरज, देवल संवाददाता, आजमगढ़। शहर के तमसा सभागार में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिओम उपाध्याय के नेतृत्व में युवा कांग्रेस जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में यूथ कांग्रेस को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव अमर बहादुर यादव ने किया। बैठक में युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अभिजीत तिवारी का पहली बार जनपद आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर अभिजीत तिवारी ने कहा कि युवा कांग्रेस हर जनपदों में पदाधिकारियों संग बैठक कर संगठन को ब्लाक स्तर से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत करने का काम कर रही है। वही उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार ने युवाओं को सिर्फ छलने का काम किया है। आज युवा बेरोजगार घूम रहा है, उसके पर रोजगार नहीं है। बेरोजगारी का आलम ये है कि सरकार कोई भी हजार पांच सौ की भर्ती निकल रही है तो लाखो की संख्या में लोग फार्म भर रहे। ऊपर से हर परीक्षा का पेपर लीक से तमाम ऐसे उदाहरण है। यदि युवा आवाज उठा रहा है तो उन पर लाठी बरसाई जा रही है। आज का युवा अब समझ चुका है और अब कांग्रेस से जुड़ रहा। हमारे नेता राहुल गांधी जिस मुद्दे को उठा रहे है सरकार उस पर बैकफुट पर हो जा रही है। वही बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने यूथ कांग्रेस को कैसे मजबूत करना है विस्तार से बताया। वही बैठक में मुन्नू यादव, रामागणेश प्रजापति, रामप्यारे यादव, मुन्नू मौर्य, रविशंकर पांडेय अंशुमाली राय आदि ने अपने विचारो से अवगत कराया। इस मौके पर यूथ कांग्रेस जिला महासचिव राहुल राय व अमित पांडे, सचिव रिपुदमन बरनवाल, मीडिया प्रभारी पंकज यादव, तुषार सिंह, अंशुल आनंद, सोनू पांडेय सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी मौजूद रहे।