देवल संवाददाता, लालगंज (आजमगढ़ )। राजकीय बालिका इंटर कालेज कटघर लालगंज परिसर में नव निर्मित छात्रावास का मंगलवार को प्रधानाचार्या अनुराधा गौतम व सब स्पेक्टर आकांक्षा पाण्डेय ने फीता काटकर व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जलित कर नव निर्मित छात्रावास का शुभारम्भ किया । प्रधानाचार्या अनुराधा गौतम ने कहा कि राजकीय बालिका इण्टर कालेज परिसर में नव निर्मित छात्रावास को मंगलवार से सुचारू रूप से छात्राओं के लिए शुरू कर दिया गया । जहां आस पास के गावों की दस छात्राओं का आवेदन हो चुका है। छात्रावास में भोजन , स्टेसनरी सामग्री ,पानी , 24 घंटे बिजली की व्यवस्था , सीसीटीवी कैमरा से निगरानी , वार्डेन , सिक्योरिटी गार्ड , आदि की व्यवस्था की गयी है। नवनिर्मित छात्रावास में छात्राओं के लिए सभी सामग्री निःशुल्क है। इस अवसर पर डा0 सुनीता यादव , प्रीती , कविता सिंह , माया देवी , सुषमा यादव , लक्ष्मी , नेहा उपाध्याय ,सब इंस्पेक्टर आकांक्षा पाण्डेय , सब इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह , कांस्टेबल प्रीती सिंह , कांस्टेबल सोनम यादव आदि उपस्थित रहे।