देवल संवाददाता, फूलपुर, आजमगढ़। दिनांक 16-09-2024 को मुकदमा वादी अनिल विश्वकर्मा पुत्र सुक्खु विश्वकर्मा सा0 बम्हौर थाना मुबारकपुर थाना जिला आजमगढ़ के द्वारा लिखित सूचना दिया गया कि वादी की बहन कंचन विश्वकर्मा की शादी दिनांक 10.05.2023 को राहुल विश्वकर्मा पुत्र टिल्ठू विश्वकर्मा सा0 ऊदपुर थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ के करना, शादी के बाद से ही दहेज के लिये ससुराल वालो द्वारा प्रताडित करना,दहेज की माँग न पूरी करने पर जान से मारने की धमकी देना तथा दिनांक 15.9.2024 को समय लगभग 7 बजे मारकर फाँसी पर लटका देने के सम्बन्ध में थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 475/24 धारा 80/85/351(2) बीएनएस व ¾ डीपी एक्ट बनाम 1.राहुल विश्वकर्मा 2.,गुड्डू विश्वकर्मा 3.रवि विश्वकर्मा पुत्रगण टिल्ठू विश्वकर्मा, 4.गुड्डी पत्नी टिल्ठू विश्वकर्मा,5.गुडिया पुत्री टिल्ठू विश्वकर्मा.6. अंकित विश्वकर्मा पुत्र बृजलाल 7.सुनीता पत्नी बृजलाल विश्वकर्मा 8., रिया पुत्री बृजलाल विश्वकर्मा समस्त निवासीगण ग्राम ऊदपुर थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय फूलपुर आजमगढ के द्वारा की गई। दिनाक 16-09-2024 को उप निरीक्षक दिनेश कुमार त्रिपाठी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1 गुड्डू विश्वकर्मा पुत्र टिल्ठू विश्वकर्मा, 2.गुड्डी पत्नी टिल्ठू विश्वकर्मा, 3. अंकित विश्वकर्मा पुत्र बृजलाल 4.सुनीता पत्नी बृजलाल विश्वकर्मा समस्त निवासीगण ग्राम ऊदपुर थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ को अहिरीपुर जाने वाले मार्ग से समय 06-20 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।