रहमानुल्लाह गुरबाज ने साल 2023 में केकेआर के लिए उम्दा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 11 मैच के कुछ अर्धशतकों के साथ 227 रन बनाए थे। इस सीजन फिल सॉल्ट और सुनील नारायण के शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें मौका नहीं मिला है। फिल सॉल्ट के इंग्लैंड लौटने की संभावनाओं के चलते गुरबाज को केकेआर के लिए खेलने का मौका मिल सकता है।अफगानिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने खुलासा किया कि वह जल्द ही केकेआर फ्रेंचाइजी से जुड़ेंगे। साथ ही आईपीएल के बचे हुए मैचों में केकेआर का हिस्सा होंगे। उन्होंने अपनी मां की खराब तबीयत के कारण कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया था। गुरबाज ने बताया कि अब उनकी मां की सेहत में सुधार हुआ है। गुरबाज ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी।उन्होंने 11 मैच के कुछ अर्धशतकों के साथ 227 रन बनाए थे। इस सीजन फिल सॉल्ट और सुनील नारायण के शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें मौका नहीं मिला है। हालांकि, सॉल्ट के इंग्लैंड लौटने की संभावनाओं के चलते गुरबाज को केकेआर के लिए खेलने का मौका मिल सकता है।बता दें कि केकेआर ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है। अभी तक खेले गए 11 मैच में 8 जीत और तीन हार के साथ, 16 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। इकाना स्टेडियम में लखनऊ को 98 रन से मात देकर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी और मौजूद कर ली है।