KKR के साथ हुआ फ्लाइट में 'अनोखा' खेल, वाराणसी में गुजारनी पड़ गई रात,
Author -
Dainik Deval
मई 07, 2024
0
कोलकाता ने रविवार को लखनऊ को उसके ही घर में घुसकर 98 रनों से करारी हार दी। इस जीत के बाद सोमवार को टीम को अपने घर कोलकाता में जाना था। टीम फ्लाइट में बैठ गई थी लेकिन कोलकाता में मौसम बिगड़ने के कारण फ्लाइट को गुवाहाटी भेज दिया गया लेकिन खराब मौसम के कारण यहां भी टीम नहीं उतर सकी और फिर सुबह तीन बजे टीम वाराणसी उतरी।आईपीएल-2024 में धमाल मचा रही दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स को सोमवार को लखनऊ से अपने शहर जाना था, लेकिन खराब मौसम के कारण इस टीम की फ्लाइट को बीच में वाराणसी में रोका गया। इस मौके का टीम ने पूरा फायदा उठाया और काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए.रविवार को कोलकाता ने लखनऊ को उसके ही घर में घुसकर 98 रनों से करारी हार दी। इस जीत के बाद सोमवार को टीम को अपने घर कोलकाता में जाना था। टीम फ्लाइट में बैठ गई थी लेकिन कोलकाता में मौसम बिगड़ने के कारण फ्लाइट को गुवाहाटी भेज दिया गया, लेकिन खराब मौसम के कारण यहां भी टीम नहीं उतर सकी और फिर सुबह तीन बजे टीम वाराणसी उतरी।टीम के खिलाड़ियों ने वाराणसी में रुकने का पूरा फायदा उठाया और काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए। कई खिलाड़ियों ने अपने इंस्टाग्राम पर इसके फोटो पोस्ट किए। कई खिलाड़ियों ने गंगा नदी में वोटिंग का भी लुत्फ लिया। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने गंगा नदी में डुबकी भी लगाई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीरें पोस्ट की हैं। बाकी टीम के कई खिलाड़ियों ने वोटिंग का मजा भी लिया।कोलकाता को अब अपना अगला मैच 11 मई को खेलना है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली ये टीम अब अपने घर में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस से दो-दो हाथ करेगी। कोलकाता की टीम इस समय शानदार फॉर्म में है और किताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।