अरिजीत सिंह ( Arijit Singh) आज हर बॉलीवुड फिल्म में अपनी आवाज का जादू बिखरते नजर आ रहे हैं। फिर चाहे वो फिल्म शाह रुख खान की हो या सलमान खान की हो। भले भी मूवी पर्दे पर हिट न हो लेकिन गाने जरुर हिट होते हैं । सालों बाद अरिजीत भाई की फिल्म में खाते नजर आए थे ।बॉलीवुड फिल्मों को 'केसरिया', 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'चन्ना मेरेया' जैसे गानों के सजाने वाले सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) का हर कोई दीवाना है। अरिजीत की सिंगिंग के दीवाने न सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हैं।इस वक्त सिंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें में गाना तो गाते नजर आ रहे हैं, लेकिन इसी के साथ उन्होंने कुछ ऐसा अनोखा काम भी कर डाला, जिसके चलते कई यूजर्स उन्हें अनप्रोफेशनल बता रहे हैं।अरिजीत सिंह (Arijit Singh) का ये वीडियो देख यूजर उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "बेहद अनप्रोफेशनल।" दूसरे यूजर ने लिखा, "उन्हें कॉन्सर्ट से पहले ऐसा करना चाहिए था, यह बेहद गलत बात है। तीसरे यूजर ने लिखा, भाई नहा भी लेते। तो वहीं एक ने लिखा, भाई रात को नाखून नहीं काटते। इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने अपनी भड़ास निकाली है।