इन्दारा। जवाहर नवोदय विद्यालय महुआर कसारा में सेवानिवृत्ति के अवसर पर शिक्षक कन्हई सिंह यादव को भावभीनी विदाई दी गई। अंग वस्त्र बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ.विजयलक्ष्मी ने कहा कि एक शिक्षक का जीवन तपस्या पूर्ण होता है। वह हमेशा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बेहतर से बेहतर प्रयास करता है। अपना सम्पूर्ण कार्यकाल उपलब्धिपूर्ण रहा है,अंग्रेजी के प्रति विद्यार्थियों की रुचि को बढ़ाने में इनकी अहम भूमिका रही है।विदाई समारोह में शिक्षक प्रभास चन्द राय ने कहा कि सेवानिवृत्ति प्रत्येक शासकीय कर्मचारी के लिए निश्चित है किंतु कुछ लोग जी अपनी सेवा में अनुकरणीय आदर्श स्थापित करते हैं,और बताया कि ऐसे शिक्षको की सेवाओ से ही छात्र छात्राओं ने विश्व के हर क्षेत्रों में परचम लहरा रहे हैं। समारोह में सभी स्टाफ साथियों ने शिक्षक के सम्मान में अपने विचार दिए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हरिशचंद यादव ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य विजयलक्ष्मी, हरिशचंद यादव,अजीत राय,पीसी यादव,अखिलेश सिंह,अजय सिंह, जयलक्ष्मी सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।