अदरी। कोपागंज थाना के बाड़ा गांव के कटबनियां पुरवे में बुधवार की शाम 4 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग में फेंकू यादव पुत्र स्वर्गीय गुड्डू यादव का एक बोलोरो कार, दो झोपड़ी,कई हरे पेड़ जल कर राख हो गए। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।बाड़ा गांव के कटबनियां पुरवे में बुधवार की शाम अज्ञात कारणों से लगी आग से कटबनियां निवासी फेकू यादव पुत्र स्वर्गीय गुड्डू यादव के परिजन जब तक कुछ समझ पाते और शोरगुल करते तब तक दो झोपड़ी,एक बोलेरो कार,चारा मशीन,पानी चलाने वाला पाईप सहित आम,जामुन, सागौन के कई पेड़ जल कर राख हो गए। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।जब तक फेंकू यादव का लगभग 7-8 लाख का नुकसान हो चुका था। मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल सरस्वती चौरसिया ग्राम प्रधान जितेंद्र राजभर,समाजसेवी अरविंद कुमार यादव सहित तमाम लोगों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने का सहयोग किया।