कृष्ण कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर दैनिक देवल। आलापुर तहसील क्षेत्र में स्थित लाल बिहारी यादव इंटर कॉलेज पतराभार परिसर में मेधावियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें दो दर्जन से अधिक मेधावियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में स्थित संस्थान के छात्रों ने अपनी मेहनत एवं लगन के बलबूते परिजनों तथा शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया अध्यक्षता करते हुए प्रबंधक राम सुरेश यादव ने कहा कि छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए समान अवसर प्रदान किया जाता है,जिससे उनकी प्रतिभाएं निकलकर सामने आ सके। कार्यक्रम का संचालन विनोद गौड नें किया।इस मौके पर विद्यालय के हाईस्कूल इंटर मेधावियों को सम्मानित किया गया।इस मौके प्रधानाचार्य अमरेंद्र यादव, महेश कुमार चन्दन कुमार, सिकंदर कुमार, विजय कुमार,चन्द्रशेखर, नीरज कुमार, सत्यम श्रीवास्तव, बिमल गोपालन, पूनम चौरसिया, नीतू श्रीवास्तव पूनम समेत बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।