भारत के विकेटकीपर के लिए पहली पसंद हैं Sanju Samson
Author -
Dainik Deval
अप्रैल 29, 2024
0
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जल्द ही भारतीय टीम की घोषणा होगी। खबरों की मानें तो संजू सैमसन विकेटकीपर बैटर के रूप में पहली पसंद बने हुए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होगा। संजू सैमसन के कारण केएल राहुल और ईशान किशन की जगह खतरे में पड़ती दिखाई दे रही है।राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद बने हुए हैं। बता दें कि 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होगा।दिसंबर 2022 में गंभीर कार एक्सीडेंट के बाद इस साल आईपीएल के जरिये प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत, लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल और मुंबई इंडियंस के स्टार ईशान किशन भी विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए दावेदारों में शामिल हैं।सैमसन इस समय गजब के फॉर्म में हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में 77 की औसत और 161.08 के स्ट्राइक रेटसे 385 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। सैमसन ऑरेंज कैप की लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज हैं। केएल राहुल 42 की औसत और करीब 144 के स्ट्राइक रेट के साथ 378 रन बना चुके हैं और ऑरेंज कैप लिस्ट में पांचवें स्थान पर काबिज हैं। राहुल ने चार अर्धशतक जमाए हैं।