इन्दारा। रेलवे सुरक्षा बल इंदारा पोस्ट के जवानों ने शनिवार को रेलवे लाइन के किनारे रहने वाले लोगों को रेलवे सुरक्षा कानूनों के बारे में बताया। टीम ने नवपुरा गांव,पश्चिमी क्रासिंग आसपास के करीब आधा दर्जन गांवों में जाकर कानून के बारे में बारीकी से जानकारी दी। साथ ही चेताया कि अनावश्यक रूप से रेलवे लाइन की तरफ जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। रेलवे लाइन के किनारे के गांवों के लोग अक्सर रेलवे लाइन पर पहुंच जाते हैं। भैंस,गाय लेकर रेल पटरी पहुंच जाते है। इसके साथ ही चेन पुलिग करने,ट्रेनों पर पत्थर बाजी करते हैं। इस पर रेलवे सुरक्षा बल ने लोगों को समझाने का जिम्मा उठाया है। इसी क्रम में शनिवार की सुबह इंदारा आरपीएफ निरीक्षक एचएन तिवारी के नेतृत्व में रेलवे लाइन के किनारे इंदारा पश्चिमी 4 स्पेशल समपार, नवपुरा गांव में जाकर रेलवे ट्रेक किनारे गन्दगी फैलाने व रेल पटरी के आसपास पराली जलाने,बच्चों को खेलने,जानवरो को चराने से रोकने के लिए आरपीएफ पोस्ट इंदारा के जवानों ने जागरूकता अभियान चलाया। ग्रामीणों से कहा गया कि थोड़ी सी असावधानी की वजह से इससे रेल में यात्रा करने वालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। गांव की छवि भी खराब होती है। चौकी प्रभारी एचएन तिवारी सहित आधे दर्जन कांस्टेबल व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल चौहान सहित लगभग दो दर्जनों लोग उपस्थित थे।