मऊ। लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर तथा भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने शनिवार को एन.डी.ए के गठबंधन प्रत्याशी अरविंद राजभर के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा की मोदी सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की बदौलत हमारा प्रत्याशी भारी मतों से चुनाव जीतेगा। मोदी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के अंत्योदय के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं चला रखी है जिसका लाभ सीधे आम जनता को मिला है आम जनमानस का समर्थन ही हमारे चुनाव जीतने की गारंटी है।क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर के चुनाव हेतु केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करना यह संकेत है की अब चुनाव का बिगुल बज चुका है।उन्होंने बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम करने की अपील की। श्री राय ने कहा,सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर काम करना होगा ताकि हम 400 पार करने के लक्ष्य को पूरा कर सकें।उन्होंने कहाँ कि हमें हर घर तक पीएम मोदी की ओर से किए गए विकास के संदेश को पहुंचाना है। हमें नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए विकसित भारत के वादे का भी प्रचार करना है।पीएम मोदी ने बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी की विरासत को संवारने का ही अयोध्या धाम का विकास किया साथ-साथ देश विकास भी किया है।बता दें कि घोसी लोकसभा सीट से सांसद हेतु सुभासपा से प्रत्याशी अरविंद राजभर चुनाव लड़ रहे हैं। घोसी में मतदान आखिरी चरण में 1 जून को होगा।घोसी लोकसभा गठबंधन के प्रत्याशी अरविंद राजभर ने कहा की आज जब चुनाव का श्री गणेश हो गया है तो सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत से चुनाव में लग जाए,राजभर ने कहाँ की अबकी बार यूपी में अस्सी पर और देश में चार सौ पार यही नारा है हमारा।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल,प्रत्याशी डॉ अरविंद राजभर,मुन्ना दूबे,देवेंद्र सिंह,अरविंद सिंह,मनोज राय,अरिजित सिंह,विजय राजभर,अशोक सिंह,पूनम सरोज,प्रवीण गुप्ता,उमेश पाण्डेय समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।