आईपीएल के बीच प्रभास के फैंस को मिलेगा बिग सरप्राइज,
Author -
Dainik Deval
अप्रैल 30, 20241 minute read
0
Prabhas की अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर आए दिन सुर्खियां तेज रहती हैं। हाल ही में फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान किया गया है। ऐसे अब आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 48वें LSG vs MI मुकाबले के दौरान कल्कि के मेकर्स की तरफ से बड़ा एलान किया जा सकता है। जिसको लेकर निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है।साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज निर्देशक नाग अश्विन बहुत जल्द फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) के जरिए वापसी करने जा रहे हैं। प्रभास (Prabhas) स्टारर इस मूवी को लेकर फैंस में जबदरस्त हाइप देखने को मिल रहा है। हाल ही में कल्कि की नई रिलीज डेट का एलान किया है। आईपीएल सीजन 17 में आज 48वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और मेहमान टीम मुंबई इंडियंस के बीच होना है। ये मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के दौरान प्रभास स्टारर अपकमिंग मूवी कल्कि 2898 एडी को लेकर अपडेट सामने आने वाला है।दरअसल फिल्म के मेकर्स की तरफ से मंगलवार को एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया गया है। जिसमें बताया गया है कि आज आईपीएल में रात 8 बजकर 20 मिनट पर भैरवा को लेकर बड़ी जानकारी दी जाएगी। मालूम हो कि फिल्म कल्कि में भैरवा प्रभास के किरदार का नाम है।इस अनाउंसमेंट के बाद से फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है और वह आईपीएल के इस मैच के लिए अब बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं, क्योंकि कल्कि 2898 एडी को लेकर उन्हें आज बिग सरप्राइज मिल सकता है।