आदमपुर थाना क्षेत्र के गोला घाट (मच्छोदरी) पर शनिवार को गंगा स्नान के दौरान बिहार से आए युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक के शव को ढूंढ कर पानी से बाहर निकाल गया।बिहार के पटना के बेउर निवासी सोनू उर्फ विरेन्द्र कुमार (17) सुबह अपने मित्रों के साथ गोला घाट पहुंचा। नहाते वक्त वह गहरे पानी में चला गया। मौके पर मौजूद उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन तब सोनू गहरे पानी में समा गया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसकी लाश को पानी से बाहर निकाला।घटना के संबंध में इंस्पेक्टर आदमपुर वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि युवक के सौ को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।गर्मी बढ़ने के कारण गंगा घाट पर नहाने वालों की संख्या बढ़ गई है। ऐसे में बाहर से आए हुए सैलानी और तैराकी की जानकारी नहीं होने के कारण लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। राजघाट से पंचगंगा घाट तक पानी का थाहपता लगाना मुश्किल है। जिन्हें तैरना नहीं आता वह गहरे पानी में जाने के बाद निकल नहीं पाते।जिला प्रशासन द्वारा राजघाट, प्रह्लाद घाट, रानी घाट, सक्का घाट, गोला घाट, त्रिलोचन घाट, गाय घाट, गोला घाट समेत पंचगंगा घाट तक कहीं भी खतरे के निशान का बोर्ड नहीं लगाया गया है। पानी में वाटर बैरिकेडिंग भी नहीं है। जिससे लोग गहरे पानी में जाने से बच सके।