आजमगढ़/दिल्ली। अनवरत 5 वर्षों से जनपद आजमगढ़ में शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए काम कर रहे सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन को जब 27 अप्रैल को 5 वर्ष पूरे हुए तो उन्होंने इस अवसर को भी उन्ही बच्चों संग खुशियां बाट कर मनाना आवश्यक समझा। आपको बताते चलें कि सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन द्वारा आजमगढ़ से लेकर दिल्ली तक लगभग 200 बच्चों को प्रतिदिन 2 घंटे की निशुल्क शिक्षा दी जाती है। इन बच्चों को समाज में चल रही शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए संस्था के सदस्य दिन-रात प्रयासरत रहते हैं। इसी प्रयास में संस्था द्वारा इस वर्ष कुल 6 बच्चों का शिक्षण संस्थानों में एडमिशन भी कराया गया एवं उनके शिक्षा दीक्षा की जिम्मेदारी थी उठाई जा रही है। आज के दिन को विशेष बनाने के लिए आजमगढ़ शाखा के लोगों ने गौरीशंकर घाट पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पहले तो बच्चो संग इस अवसर को धूमधाम से केक काटकर मनाया। उन बच्चों के चेहरे पर इस अवसर की जो खुशी और खिलखिलाहट दिख रही थी वह अतुलनीय थी। इसके बाद आजमगढ़ शाखा पर मौजूद सदस्यों ने शहर में स्थित बड़ा देव मंदिर के बगल में अपनी संस्था के पांच सफल वर्षों को जनमानस के संग मनाने के लिए स्टॉल लगाकर रस का निशुल्क वितरण किया, जिससे की इस चिलचिलाती गर्मी में राहगीरों को थोड़ा आराम का अनुभव हो सके। साथ ही दिल्ली शाखा पर नई राह फाउंडेशन की संस्थापक साक्षी पाण्डेय स्वयं मौजूद रही और उन्होंने ने भी इस मौके पर वहां के बच्चों के साथ केक काटकर इस अवसर को मनाया। इन सब के साथ ही दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में वहां फाउंडेशन को सहयोग करने पहुंचे वृक्षित फाउंडेशन के सदस्य एवं उनके संस्थापक शंकर सिंह और उन्होंने भी बच्चों के साथ बात कर सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन को भविष्य में अपना सहयोग एवं समर्थन देने की बात कही। दिल्ली कार्यक्रम प्रांजल, आदित्य, शिवम, सचिन, अंबेश, खुशबू , व अन्य सदस्यों की मौजूदगी मे सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। वहीं दूसरी तरफ आजमगढ़ कार्यक्रम की सराहना तो पूरे जनपद में हो रही थी और इसका पूरा श्रेय वहां मौजूद सदस्य स्मिता, शेशन, हर्ष, पल्लवी, रामकृपाल, निशांत, शिव, कृष्णा, आलोक, व संस्था के बाकी सभी सदस्यों को जाता है ।

