आजमगढ़।गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर पुलिस चौकी के सामने से हौसला बुलंद चोरों ने अजय प्रकाश उपाध्याय पुत्र स्वर्गीय सूर्यनाथ उपाध्याय के घर के बाहर बरामदे से अज्ञात चोरों 29 फरवरी की शाम को साइकिल लेकर फरार हो गए।जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर बाजार में स्थित गंभीरपुर पुलिस चौकी के सामने अजय प्रकाश उपाध्याय का निजी आवास है जिनके घर के बाहर बरामदे से अज्ञात चोर 29 फरवरी को साइकिल लेकर फरार हो गए पूरी चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। शनिवार को अजय प्रकाश उपाध्याय ने गंभीरपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी,अजय प्रकाश उपाध्याय ने तहरीर मे बताया की पूर्व मे भी उनके घर मे दो बार चोरी हों चुकी है लेकिन उसका कोई कोई भी अता पता अभी तक नहीं चला पुलिस चौकी के ठीक सामने भी लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं जबकि क्षेत्र के लोगों में इस दुर्व्यवस्था को देखते ही तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं की पुलिस के नाक के नीचे चोरों द्वारा चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।