विराट कोहली के टेस्ट सीरीज में नहीं खेलने से इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन बेहद खफा हैं। एंडरसन का कहना है कि कोहली का सीरीज में ना होना बेहद शर्म की बात है। विराट कोहली हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं। विराट की वाइफ अनुष्का ने प्यारे बेटे को जन्म दिया है। कोहली ने एक पोस्ट शेयर करते हुए फैन्स के साथ यह खुशखबरी शेयर की थी।भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) टीम का हिस्सा नहीं हैं। कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर रहने का फैसला किया है। विराट का यह फैसला इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को रास नहीं आ रहा है। एंडरसन का कहना है कि कोहली का इस सीरीज में नहीं खेलना बेहद शर्म की बात है।विराट कोहली हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं। विराट की वाइफ अनुष्का शर्मा ने एक प्यारे बेटे को जन्म दिया है। कोहली और अनुष्का ने एक पोस्ट शेयर करते हुए फैन्स के साथ यह खुशखबरी शेयर की थी। कोहली ने पोस्ट में बताया था कि उन्होंने अपने बेटे का नाम अकाय रखा है। बता दें कि इसी वजह से विराट इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज को मिस कर रहे हैं।