आजमगढ़:तहसील मेहनगर में समाधान दिवस का आयोजन मेहनगर तहसील सभागार में किया गया।समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी रामानुज शुक्ला ने वादकारियों से क्रमशः प्रार्थना पत्र लिया। कुल 24प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। मौके पर 03 प्रार्थना पत्र का निस्तारण हुआ । पुलिस विभाग से 06, राजस्व से 16, विकास विभाग से 01, सिंचाई विभाग 01प्रार्थना पत्र पडे।शेष 21प्रार्थना पत्र सम्बंधित विभागों को निस्तारण हेतु हस्तांतरित कर दिया गया। समस्त विभाग के आए हुए अधिकारीगण, लेखपाल व कानूनगो को निर्देशित करते हुए उपजिलाधिकारी रामानुज शुक्ला ने कहा कि तत्काल प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराएं इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। समाधान दिवस संपन्न होने के पश्चात एसडीएम ने कहा की तत्काल रिपोर्ट लगाने के लिए निर्देशित किया। हर समाधान दिवस पर पुराने प्रार्थना पत्र का ध्यान रखें कितना निस्तारण हुआ और कितने प्रार्थना पत्र शेष बचे।मौके पर तहसीलदार अभिषेक,नायब तहसीलदार आदर्श सिंह, पूर्ति स्पेक्टर रणधीर कुमार, सीडीपीओ निरूपमा वर्मा, नगर पंचायत लिपिक अशोक कुमार दुबे, वीडियो पल्हना, तरवां, वीडियो पंचायत हरिनंद यादव मेंहनगर कानूनगो राजेंद्र प्रसादवर्मा, रामाशंकर यादव, लेखपाल संतोष कुमार सिंह, विपिन पांडेय पंकज कुमार ,अमित तिवारी, रमेश कुमार,विनय पाण्डेय , अजय कुमार सिंह ,गौरव ,देवेंद्र कुमार तथा तरवा , गम्भीर पुर, मेंहनगर संजय कुमार सिंह सहित समस्त विभाग मौजूद रहे।