आजमगढ़।लोक सभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कसी कमर।स्थानीय तहसील मेंहनगर के ब्लाक सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता अवनीश मिश्रा ने किया , संचालन सुधीर रायने किया, जिसमें मुख्य अतिथि सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि हम लोग जनता से सम्पर्क करके प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा विकास कार्यों में जो गति प्रदान की गई वह आज तक नहीं हुई, भव्य राम मंदिर का निर्माण , आवाश शौचालय, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला गैस कनैक्शन, आयुष्मान कार्ड ऐसी तमाम योजनाओं का लाभ हमें मिल रहा है। नारी वन्दन अधिनियम पास करवाना, जिसमें नारियों को लोक सभा और विधान सभा में अच्छी भागीदारी मिलेगी। इस अवसर पर माहेश्वरी कान्त पाण्डेय, अरुण सिंह, रणबीर सिंह, राजेश सिंह कटहन, अरविंद सिंह, नन्दलाल चौहान, , प्रशान्त सिंह, राजेश सिंह, जयप्रकाश सिंह, दीपक सिंह, अनुराग पाण्डेय आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।