घोसी। घोसी नगर के मझवारा मोड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को आशा बहू कल्याण समिति के बैनर तले दर्जनों की संख्या में आशा कार्यक्रतियों ने ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को सम्बोधित एक पांच सूत्रीय मांग पत्र अधीक्षक को सौंपा।अपने सौंपे ज्ञापन में आशा बहुओं ने कहा कि 20 फरवरी से हम अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कलमबंद हड़ताल किये हुए हैं।उनकी प्रमुख मांगों में प्रोत्साहन राशि हटाकर निश्चित मानदेय दिए जाने,आशा बहुओं को 18 हज़ार और आशा संगिनियों को 24 हज़ार रुपये मानदेय दिए जाने,मृतक आशा आश्रित के परिवार के सदस्य को उसी पद पर समाहित किये जाने,50 लाख रुपये का बीमा व आशा बहुओं को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने की मांग है।प्रदर्शन करने वालों में सुमित्रा देवी, सुधा यादव,कुसुम,शशि बरनवाल, फूलमती देवी,कुसुम पांडेय,पूनम सिंह, रीना आदि दर्जनों आशा बहुएं शामिल रहीं।