रौनापार, आजमगढ़। दिनांक- 29.02.2024 को वादी मुकदमा राहुल दुबे पुत्र विरेन्द्र दुबे निवासी ग्राम शेरपुर तहसील सगड़ी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ (केन्द्र व्यवस्थापक के0 एन0 सिंह इण्टर कालेज मसुरियापुर नैनीजोर विद्यालय कोड-1719) थाना रौनापार आजमगढ़ ने थाना रौनापार पर लिखित तहरीर दी कि इण्टरमीडिएट के जीव विज्ञान विषय के परीक्षा प्रवेश पत्र चेकिंग के दौरान अनुक्रमांक संख्या 22466xxxxx राम कृपाल सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह निवासी ग्राम आराजी देवारा करखिया (कोटिया) थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ के स्थान पर फर्जी ढंग से परीक्षा देने आये श्रीकान्त पुत्र श्री जगराम निवासी ग्राम महडौर का पुरा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष को नियमानुसार पुलिस हिरासत में लेकर थाना रौनापार पर सुपुर्द किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना रौनापार पर मु0अ0सं0- मु0अ0सं0 77/2024 धारा 419/420 भादवि 3/6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 बनाम 1. राम कृपाल सिंह पुत्र श्री विजय बहादुर सिंह आदि 02 नफर पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया। 2-दिनांक- 29.02.2024 को वादी शिबू प्रसाद कुम्हार पुत्र स्व0 खनभान निवासी ग्राम रसूलपुर नन्दलाल जनपद आजमगढ़ (केन्द्र व्यवस्थापक एस0आर0एस0 इण्टरनेशनल स्कूल एण्ड कालेज कादीपुर रौनापार विद्यालय कोड-1719) आजमगढ़ ने लिखित तहरीर दी कि अनुक्रमांक संख्या 12419xxxxxx बालवीर पुत्र स्व0 हरीनाथ के स्थान पर फर्जी ढंग से सुजीत पुत्र स्व0 हरीनाथ निवासी ग्राम करखिया रुस्तम सराय थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा विज्ञान विषय का परीक्षा देने आया जिसे कक्ष निरीक्षक द्वारा प्रवेश पत्र जाँच के समय पकड़े लिया गया, पकडे गये अभियुक्त सुजीत पुत्र स्व0 हरीनाथ निवासी करखिया रुस्तम सराय थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष को लेकर अपने साथ थाना स्थानीय पर उपस्थित आये जिसे नियमानुसार हिरासत पुलिस मे लिया गया, के सम्बन्ध में थाना रौनापार पर मु0अ0स0 76/24 धारा 419/420 भादवि व 3/6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 बनाम 1. बालवीर पुत्र स्व0 हरीनाथ आदि 02 नफर पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।