दिनांक 01.03.24 को प्र0नि0 योगन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान बैठौली तिराहे पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त 1.सन्दीप प्रजापति पुत्र सूर्यवली प्रजापति जिहूरा थाना रामपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 28 वर्ष 2.चंचल पाण्डेय पुत्र वीरेन्द्र पाण्डेय सा0 सेर्रा थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष 3.रजनीश कुमार सिंह पुत्र भूतनाथ सिंह सा0 फुहा बबुरा थाना बड़हरा जिला आरा बिहार उम्र करीब 30 वर्ष को 03 किलो ग्राम अवैध गांजा , 04 मोबाईल, 04 एटीएम कार्ड के साथ बैठौली तिराहे से समय 00.55 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 67/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की गई।