देवल संवाददाता, अशोक ठाकुर ।
कोपागंज। कोपागंज विकासखंड के ग्रामसभा देवकली विशुनपुर के अनुसूचित बस्ती में दर्जनो घरों के पानी निकाशी का नाली न होने के कारण नाराज महिलाओं ने शुक्रवार को दोपहर विकासखंड पहुंच प्रदर्शन किया।ततपश्चात खंडविकास अधिकारी को पत्रक देकर जल्द समाधान करने की अपील किया।क्षेत्र के देवकली विशुनपुर अनुसूचित बस्ती में पानी निकाशी के लिए थोड़ा नाला बना हुआ है।फिर वह रुक गया जिसको लेकर प्रधान सहित ग्रामीणो ने ब्लॉक से लेकर उच्चाधिकारियों को पत्रक देकर नाली निर्माण की मांग किया था।शुक्रवार को दोपहर संगीता देवी,सोनी,आशा देवी,मनसा देवी,देवंती,सुनीता,मीरा देवी,उर्मिला देवी,सरिता,उमेश चंद,रामकिशुन सहित दर्जनों महिलाएं प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी को व्यक्त किया।पूछने पर खंडविकास अधिकारी ने कहा कि महिलाओं ने बताया कि कही बंजर जमीन है वहाँ खुदाई कर पानी गिराने की बात कही।उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर आगे की कार्यवाही किया जाएगा।