अम्बेडकरनगर में ग्रामीण को शुद्ध पेय जल पंहुचाने के लिए चलायी जा रही हर घर नल जल योजना के तहत अधिकतर जगह ग्रामीणों को अभी शुद्ध पेयजल तो उपलब्ध नहीं हो सका, लेकिन शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पाइप डालने के लिए खोदे गए गड्ढे ग्रामीणों के दुर्घटना के कारण जरूर बन रहे हैं।पाइप डालने के लिए रास्ते में जगह-जगह खोदे गए गढ्ढों का अभी तक निर्माण नही हुआ, जिससे ग्रामीणों के आवागमन में दिक्कत हो रही है। वही सड़क किनारे बने गड्ढे को दुरुस्त कराने के लिए लोकनिर्माण विभाग द्वारा कई बार पत्राचार किया जा चुका है, लेकिन अभी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।गांव में रहने वाले ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिले। इसके लिए सरकार जल जीवन मिशन योजना चला रही है। इस योजना के तहत हर घर तक पाइप लाइन के माध्यम से शुद्ध पेय जल पहुंचाना है। जलजीवन मिशन के तहत जिले में 571 परियोजनाएं चल रही हैं। कार्यदाई संस्था द्वारा पाइप डालने के लिए जगह-जगह सड़क के किनारे मनमाने तरीके से गड्ढे खोदकर उसमें पाइप डाल दिया, लेकिन टूटी सड़क की मरम्मत नहीं कराई, जिससे राहगीरों को आने जाने में समस्या होती है। टूटी सड़क को ठीक कराने के लिए कई बार कार्यदायी संस्था से कहा गया, लेकिन ठीक नहीं कराया जा रहा है।टूटी सड़क को ठीक कराने के लिए पीडब्लूडी विभाग के प्रांतीय खण्ड द्वारा कई बार पत्राचार भी किया गया, लेकिन अभी तक गढ्ढों को ठीक नही कराया गया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क किनारे गड्ढा हो जाने से आने जाने में बहुत समस्या होती है। इस बाबत जल निगम के अधिशासी अभियंता सूरज वर्मा ने बताया कि पाइप डालने के लिए खुदाई के दौरान खराब रास्ता को ठीक कराने का निर्देश कार्यदायी संस्था को दिया गया है। कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण शुरू कराया जा रहा है।