अम्बेडकरनगर में बाहुबली नेता कृष्ण कुमार पांडेय कक्कू पांडेय ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे के बाद उन्होंने भतीजे का प्रचार शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि वह जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते है। कक्कू पांडेय सांसद रितेश पांडेय के चाचा है। रितेश को भाजपा ने अम्बेडकरनगर से लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया है।कांग्रेस पार्टी के नेता कक्कू पांडेय ने कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। कक्कू पांडेय जलालपुर से सपा के विधायक राकेश पांडेय के भाई एवं सांसद रितेश पांडेय के चाचा है। रितेश पांडेय पिछले माह भाजपा में शामिल हुए थे। भाजपा ने उन्हें अम्बेडकरनगर से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है।भतीजे को चुनाव जीताने के लिए कक्कू पांडेय ने कांग्रेस छोड़ दिया है। कक्कू पांडेय कांग्रेस से पहले बसपा में थे और बसपा ने उन्हें 2007 में सुल्तानपुर जिले के इसौली विधानसभा से उम्मीद बनाया था, लेकिन वह चुनाव हार गए। 2012 विधानसभा चुनाव में बसपा ने उन्हें टिकट नही दिया तो वह निर्दल चुनावी मैदान में आ गए। 2018 में नगर पालिका चुनाव में कक्कू पांडेय बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे।