दिनांक 11.02.2024 को वादी श्री रामसमुझ निवासी देवखरी थाना कन्धरापुर आजमगढ़ ने साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ में सूचना दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे UBI बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 05 लाख 30 हजार रूपये निकाल लिया गया है. वादी के सूचना के आधार पर तत्काल मु0अ0सं0 05/2024 धारा 419, 420 भादवि व 66 C आई0टी0 एक्ट पंजीकृत किया गया।उक्त अपराध के सफल अनवारण एंव अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु श्री अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशानुसार तकनीकी संसाधनो का प्रयोग करते हुए विवेचना के मध्य प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा अभिसूचना संकलन करके कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तो उक्त अभियोग की विवेचना से मनोज बनवासी पुत्र बालचंद बनवासी निवासी कमालुद्दीन्पुर थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ का नाम प्रकाश में आया। आज दिनांक 22.02.2024 को प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय मय साइबर थाना टीम मुकदमा उपरोक्त की विवेचना में मामूर थे की जरिये लोकेशन के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त मनोज बनवासी पुत्र बालचंद बनवासी निवासी कमालुद्दीन्पुर थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ को ग्राम सिकड़ी बिजहरा गाजीपुर के पास से गिरफ्तार किया गया व् उसके कब्जे से 20 हजार नगद व् फ्रॉड में प्रयुक्त मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया. अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म कबूल करते हुए माफ़ी मांग रहा है. तत्पश्चात आरोपी को मु0अ0सं0 05/2024 धारा 419, 420 भादवि व 66 C आई0टी0 एक्ट में मा0 न्यायालय सी0जे0एम0 आजमगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।