दिनांक 22/02/24 को आजमगढ़ जनपद के अग्रणी बैंक यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने खुदरा ऋण को प्रमोट करने के लिए "मेगा रिटेल एक्सपो" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय प्रमुख श्री ब सहाय जी द्वारा किया गया तथा उनके द्वारा बैंक के उत्पादों के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख श्री रितेश कुमार खुदरा ऋण एवं प्रमुख श्री दिलीप तिवारी ने विस्तार से अपनी ऋण योजनाओं का विवरण किया। आजमगढ़ जनपद के सभी कर डीलर ने इस एक्सपो में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में यूनियन बैंक के कर्मचारियों की जैसे कि सावन जी, आशीष चौहान जी, निशांत जी, रजत जी, व उनकी टीम की उपस्थिति रही एवं अहम भूमिका रही ।