बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत और निर्माता जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को गोवा में शादी रचाई है। इनकी वेडिंग को लेकर हर कोई इस न्यूली वेड कपल को शुभकामनाएं दे रहा है। इस मामले में अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल हो रहा है। उन्होंने रकुल और जैकी को खास अंदाज में शादी की बधाई दी है।हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा रकुल प्रीत (Rakul Preet) का नाम शादी को लेकर इस समय लाइमलाइट का हिस्सा बना हुआ है। रकुल ने कल यानी 21 फरवरी को गोवा में फिल्म निर्माता जैकी भगनानी के साथ सात फेरे लिए हैं।हर कोई इस न्यूली वेड कपल को जीवन की नई पारी की शुरुआत के लिए शुभकानाएं भेज रहा है। इस बीच अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तरफ से भी रकुल और जैकी की शादी की बधाइयां मिली हैं। पीएम मोदी ने इन दोनों एक स्पेशल लेटर भेजकर बेस्ट विशेस दी हैं।रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने पीएम नरेंद्र मोदी को अपनी शादी का निमंत्रण पत्र भेजा था, लेकिन किसी कारण वह इनकी शादी में शामिल नहीं हो पाए। इसके बाद पीएम मोदी ने रकुल और जैकी की वेडिंग को लेकर एक खास पत्र भेजा है, जिसको जैकी भगनानी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर शेयर किया। प्रधानमंत्री की तरफ से मिले इस पत्र में रकुल प्रीत और जैकी भगनानी को शादी की मुबारकबाद दी गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस कपल की जीवन में खुशहाली को लेकर भी अपनी तरफ से दुआ की है और आशीर्वाद दिया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपका आशीर्वाद हमारे लिए दिल की गहराइयों को छूता है। नए जीवन की शुरुआत के लिए आपकी शुभकामनाओं का तहे दिल से शुक्रिया।