बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में मनारा चोपड़ा ( Mannara Chopra) ने अपनी रियल पर्सनैलिटी दिखाई जो दर्शकों को खूब पसंद आई। शो के दौरान उन्होंने कई दोस्त बनाए। इनमें कुछ के साथ इतना अपनापन हो गया कि बिग बॉस 17 के बाहर भी इनसे दोस्ती कायम है। इनमें यूट्यूबर तहलका ( Tehelka) यानी सनी आर्या का नाम भी शामिल है।बिग बॉस 17 की रनर-अप मनारा चोपड़ा ने शो के दौरान कई दोस्त बनाए। अब शो से बाहर उनकी ये दोस्तियां मजबूत हो रही हैं। हाल ही में तहलका ने उन्हें 40 लाख का तोहफा गिफ्ट किया था। वहीं, अब उन्होंने मनारा चोपड़ा की एक और इच्छा पूरी की, जिसमें उनका साथ पत्नी दीपिका कक्कड़ ने भी दिया।मनारा चोपड़ा, सनी आर्या (तहलका) और दीपिका कक्कड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी अधूरी इच्छा पूरी होने के बारे में बताया।मनारा चोपड़ा ने बताया कि वो बिग बॉस 17 में शामिल होने के दौरान ही भगवान के दर्शन करना चाहती थीं। शो से बाहर आने के बाद पिछले काफी वक्त से उनका मंदिर जाने का मन था, लेकिन ये इच्छा पूरी नहीं हो पा रही थी। वहीं, अब काफी लंबे वक्त बाद मंदिर जा रही हैं, वो भी मुंबई के चर्चित सिद्धिविनायक मंदिर।मनारा चोपड़ा ने बताया कि उनकी इस इच्छा को पूरा करने तहलका और उनकी पत्नी खास तौर पर दिल्ली से मुंबई आए हैं। वीडियो में तहलका मनारा चोपड़ा की तारीफ करते हुए भी नजर आए। उन्होंने कहा कि ये बिल्कुल फेक नहीं हैं, जैसी ये बिग बॉस के घर में थी वैसी ही बाहर भी है, लेकिन शो में कई सारे बनावटी लोग थे।