मऊ में माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। MP-MLA कोर्ट में विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में शुक्रवार को पेशी होनी है। कासगंज जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में अब्बास की वर्चुअल पेशी कराई जाएगी। विधानसभा चुनाव 2022 के बाद से ही विधायक अब्बास अंसारी जेल में बंद है।अभियोजन के अनुसार एसआई राजेश कुमार वर्मा की तहरीर पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोप है कि 27 फरवरी 2022 को विधानसभा चुनाव के दौरान सुभासपा प्रत्याशी अब्बास अंसारी ने बिना अनुमति के राजाराम पुरा से लेकर भरहु का पुरा तक रोड-शो निकाला था। इसमें 5-6 गाड़ियां तथा 100-150 लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी। इस मामले में सदर विधायक अब्बास अंसारी सहित उनके चचेरे भाई व अन्य 9 पर मुकदमा कोतवाली थाने में दर्ज किया गया।पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज करने के बाद विवेचना करते हुए अब्बास अंसारी, उमर अंसारी, गणेश दत्त मिश्रा, मंसूर अंसारी, मोहम्मद ईशा खान, शाहिद लारी, शाकिर लारी, जुल्फेकार और धर्मेंद्र सोनकर के विरुद्ध आरोप पत्र कोर्ट में प्रेषित किया। मामले में एसीजेएम ने पिछली सुनवाई के दौरान आज की तारीख नियत की थी। सदर विधायक अब्बास अंसारी से जुड़े इस मामले पर सबकी निगाहें टिकी हुई है।