शाह रुख खान ने बॉक्स ऑफिस का पूरा शासन हिला दिया था। देश के साथ-साथ विदेशों में भी उनकी फिल्मों को दर्शकों का बेहद प्यार मिलता है। उनके रोमांस का दीवाना हर कोई है और इस लिस्ट में अब WWE Champion जॉन सीना का नाम भी जुड़ गया है जिन्होंने हाल ही में किंग खान के गाने पर सुर छेड़े।रोमांस के बादशाह शाह रुख खान को प्यार करने वाले सिर्फ इंडिया में ही नहीं है, बल्कि विदेशों में भी किंग खान की प्रशंसकों की लिस्ट काफी लंबी है। जब भी उनकी कोई फिल्म आती है तो विदेशों में फैंस धड़ाधड़ टिकट खरीदते हैं।अब हाल ही में उनके प्रशंसकों की लिस्ट में एक नाम रेसलर और WWE चैंपियन जॉन सीना का नाम भी शुमार हो चुका है। अब हाल ही में जॉन सीना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह किंग खान की मोस्ट सक्सेसफुल फिल्म 'दिल तो पागल' हैं के फेमस गाने पर सुर छेड़ते हुए नजर आ रहे हैं।सेलिब्रिटी एथलीट गर्व सिहरा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर रेसलर और एक्टर जॉन सिन्हा का जिम में वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में वह जॉन सीना को शाह रुख खान की फिल्म 'दिल तो पागल है' के फेमस गाने 'भोली सी सूरत' के बोल सिखा रहे हैं और वह उस गाने को अपने स्टाइल में गाते हुए नजर आ रहे हैं।जॉन सीना की वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "सोचो शाह रुख खान और जॉन सीना एक मूवी में साथ काम करते हुए, मजा ही आ जाएगा"। दूसरे यूजर ने लिखा, "जैसे जॉन सीना गा रहा है, ऐसा लग रहा है कि वह इंडियन है, काश वह इंडियन होते"।एक अन्य यूजर ने लिखा, "लगता है जॉन सीना अगला किंग खान बनने वाला है"। एक तरफ जहां फैंस चाह रहे हैं कि जॉन सीना शाह रुख खान के साथ काम करें, तो वहीं WWE चैम्पियन जल्द ही प्रियंका चोपड़ा के साथ हॉलीवुड फिल्म 'हेड्स ऑफ स्पेस' में नजर आने वाले हैं।