एल्विश यादव (Elvish Yadav) की रेव पार्टी (Rave Party) मामले को लेकर परेशानियां और बढ़ सकती है क्योंकि फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) ने रेव पार्टी के नमूनों में सांप का जहर (Snake Venom) पाने की पुष्टि की है। ऐसे में यूट्यूबर को को कानूनी परिणाम भी भुगतने पर सकते हैं।बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव विवादों में उलझते जा रहे हैं। बीते साल यूट्यूबर अपनी जीत का जश्न मना ही रहे थे, कि उनके रंग में तब भंग पड़ गया, जब रेव पार्टी को लेकर गंभीर इल्जाम लगे। सांप का जहर सप्लाई मामले में एल्विश यादव पर एफआईआर तक दर्ज हो चुकी है। वहीं, अब इन आरोपों पर उनका एक बयान वायरल हो रहा है।एल्विश यादव ने स्नेक वेनम मामले को लेकर मीडिया पर निशाना साधा है। उन्होंने इल्जाम लगाया कि मीडिया उन्हें टारगेट कर रही है। उनकी जिंदगी की छोटी-छोटी चीजों पर नजर गड़ाए हुए है। एल्विश ये भी कहा कि अगर कोई ये साबित कर देता है कि वो रेव पार्टी में थे, तो अपने कपड़े उतारकर नाचेंगे।