अमेरिकी राष्ट्रपति के चिकित्सक डा. केविन ओ कानर ने कहा कि वह अब भी ड्यूटी के लिए फिट हैं। वाल्टर रीड राष्ट्रीय सैन्य चिकित्सा केंद्र से चेकअप कराकर लौटने के बाद उन्होंने हंसते हुए कहा कि डाक्टरों ने कहा है कि वह बहुत युवा दिखते हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने कहा कि बाइडन के डाक्टरों ने संज्ञानात्मक परीक्षण नहीं करने का फैसला लिया है।व्हाइट हाउस ने बाइडन के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी साझा की है। डाक्टरों का हवाला देते हुए कहा गया है कि वह अपने कार्य के लिए पूरी तरह फिट हैं और सभी जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निष्पादित कर रहे हैं।81 वर्षीय बाइडन को स्वास्थ्य संबंधी कोई भी गंभीर समस्या नहीं है। यह स्वास्थ्य जांच राष्ट्रपति चुनाव से पहले की गई है।अमेरिकी राष्ट्रपति के चिकित्सक डा. केविन ओ कानर ने कहा कि वह अब भी ड्यूटी के लिए फिट हैं। वाल्टर रीड राष्ट्रीय सैन्य चिकित्सा केंद्र से चेकअप कराकर लौटने के बाद उन्होंने हंसते हुए कहा कि डाक्टरों ने कहा है कि वह बहुत युवा दिखते हैं।व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने कहा कि बाइडन के डाक्टरों ने संज्ञानात्मक परीक्षण नहीं करने का फैसला लिया है। इस परीक्षण की मांग उनके कई राजनीतिक विरोधियों कर रहे हैं, जिनमें निक्की हेली भी शामिल हैं।जीन पियरे ने कहा कि राष्ट्रपति को संज्ञानात्मक परीक्षण की आवश्यकता नहीं है, यह मेरा आकलन नहीं है। ये राष्ट्रपति के डाक्टर का आकलन है।