पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर बलिया में शासन प्रशासन द्वारा परीक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बलिया में पुलिस भर्ती परीक्षा 45 केन्द्र पर 17 तथा 18 फरवरी को होगी। 17 तथा 18 फरवरी को चार पालियों में पुलिस भर्ती परीक्षा संपन्न होगी। पुलिस भर्ती परीक्षा में बलिया जनपद के विभिन्न केन्द्रों पर 79 हजार 104 अभ्यर्थी शामिल होंगे।पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर शासन प्रशासन ने कमर कस लिया है। अधिकारियों द्वारा विभिन्न केन्द्रों पर पहुंचकर निरीक्षण करने के साथ ही तैयारी का जायजा लिया जा रहा है। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जा रहे हैं। जिससे कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना को खत्म किया जा सके। परीक्षा केंद्रों पर परिंदा भी पर न मार सके, ऐसे इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल का विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है।