मऊ। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिला अध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने बताया कि मऊ जिले में लूट मची है।लगभग हर काम में लूट हो रहा है।आज नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री को विकास पुरुष के तरह दिखाया जा रहा है जबकि यहां जातिवाद एवं भ्रष्टाचार हर तरफ देखने को मिल रहा है।जहाँ परदहा मिल को मेडिकल कालेज बनाया जाना था, लेकिन उसका स्थान बदल दिया गया। जिससे आम जनता में नाराजगी है।आम लोगो को डराया जा रहा है ऐसा लगता है।कि तानाशाही सरकार है।बहरीपुर,हरदुसपुर में पहले मऊ की बिजली 20 घंटा आता थी लेकिन अब बिजली बदल दिया गया जिससे बिजली अब 20 घंटे के स्थान पर 16 घंटे से भी कम बिजली हो गया है।हाईटेंशन तार लटकते हुए दिख रहा है।जिससे आम जनता के जान माल का खतरा बना हुआ है।इस तरीके से हम लोग कह सकते है कि ऊर्जा मंत्री फ्यूज हो चुके है फ्यूज मंत्री के नाम से फेमस हो रहे है।जिले के सभी साथी अपने-अपने क्षेत्र के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विडियो ऑडियो आज से बनाना शुरू कर दिए है।"हम है चौकीदार" भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज है एवं जागरूकता अभियान के खिलाफ शुरुवात किया गया है,जिस कार्यक्रम में जय किशुन प्रधान,आलोक कुमार,बाढू कुमार,अमित सिंह,अंकुर यादव आदि साथी उपस्थित रहे।